इंदौर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर पकड़ा, 6 देशी पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद

indore police

Indore News : इंदौर की ग्वालटोली पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने एक आरोपी से छह अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा है पकड़े गए आरोपी से तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस पुलिस ग्वालटोली ने जब्त किए हैं वहीं पकड़ा गया आरोपी तौसीफ सिद्दीकी जो की ग्राम आर्यपुरी देहात तहसील कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अवैध पिस्टल के संबंध में आगे पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

इंदौर के रेलवे स्टेशन पर ग्वालटोली पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली जिसके हाथ में एक बैग है और व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्वालटोली थाने के स्टाफ ने पहले मिली हुई सूचना की तस्वीर की और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 6 अवैध देसी पिस्टल व तीन मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी पकड़े गए।

थाना प्रभारी उमेश यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तौसीफ पहली बार इंदौर आया है यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। तौसीफ फिलहाल पुलिस ग्वालटोली की गिरफ्त में है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है पुलिसिया पूछताछ में और भी कई खुला से होने की उम्मीद की जा सकती है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News