INDORE NEWS : इंदौर की भवरकुआँ पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान बचाई है, दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि पालदा क्षेत्र में प्रायवेट नौकरी करने वाला एक युवक अपने घर का दरवाजा अन्दर से बंद करके अपने सुसाइड करने पूर्व के फोटो डाल रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और उन्होंने इस मामलें की गंभीरता को देखते हुए युवक को बचाने के लिए उसके घर दौड़ लगाई। मामला सामने आते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर द्वारा इस सूचना पर त्वरित अग्रिम कार्रवाई के लिए सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे व थाना प्रभारी भँवरकुआं इन्दौर राजकुमार यादव को निर्देशित किया गया।
मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी भँवरकुआं द्वारा थाने से आर. शिवपालसिंह सोलंकी व कृष्णचंद शर्मा को सूचना में अवगत कर तत्काल मौके पर भेजा। पुलिसकर्मी शिवपार्वती नगर पालदा पहुंचकर नवयुवक के घर पहुचे, जहां पर युवक के परिजनो की मदद से कमरे का दरवाजा खुलवाकर नवयुवक को बचाया । थाना प्रभारी भँवरकुआं इन्दौर के द्वारा नवयुवक की परिजनो के समक्ष काउंसलिंग की तो नवयुवक द्वारा किसी समस्या से मानसिक तनाव में होने से मन में भांति भांति के विचार आने से इस तरह की घटना करने के विचारो से अपने कमरे का गेट बंद कर सुसाईड करने वाला था, पुलिस की तत्परता से इस घटना को रोका जा सका। पुलिस द्वारा नवयुवक को उचित समझाइश देकर परिजनो से साथ सकुशल रुखशत किया गया। फिलहाल युवक को पुलिस ने समझाया जिसके बाद उसके परिजनों ने भी राहत की सांस ली।