इंदौर-अनुभूति विजन सेंटर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामला, भाई निकला आरोपी, DNA टेस्ट में हुआ खुलासा

Avatar
Published on -

INDORE- Mentally Weak Minor Raped in Anubhuti Vision Center मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 4 सालों से रह रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग मासूम के गर्भवती होने के मामलें में चौकानें वाला खुलासा हुआ है, आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का भाई ही निकला है, आरोपी का खुलासा DNA टेस्ट से हुआ है।

फरवरी में मामला आया था सामने 

दरअसल फरवरी 2023 में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रहने वाली एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से मिलने उसके माता पिता पहुंचे तो पता चला की नाबालिग गर्भवती है, यहां 4 सालों से रह रही 16 साल की मानसिक रूप से दिव्यांग करीबन 5 माह की गर्भवती निकली है। परिजनों ने अनुभूति विजन सेंटर के संचालकों पर आरोप लगाया की नाबालिग के साथ सेंटर में दुष्कर्म हुआ,जिसके बाद वह गर्भवती हो गई, नाबालिग के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत लेकर विजय नगर थाने पहुंचे थे,नाबालिग का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। दिव्यांग नाबालिग बच्ची की मां सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती है। नाबालिग के दिव्यांग होने के कारण परिवार ने अनुभूति विजन सेवा संस्थान में बच्ची को रखा था। लंबे समय बाद जब परिवार बच्ची से मिलने पहुंचे, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। विजय नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 376 सहित पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हालांकि सेंटर में स्टाफ और प्रबंधकों से पूछताछ में इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था की आखिर आरोपी कौन है, लेकिन घटना के करीबन दो महीने बाद DNA रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया, आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का भाई ही निकला, बताया जा रहा है कि नाबालिग कुछ दिनों के लिए माता पिता के साथ अपने घर गई थी, इसी दौरान उसके भाई ने घटना को अंजाम दिया, बाद में परिजन नाबालिग को सेंटर छोड़ आए, अचानक सेंटर में नाबालिग की तबीयत खराब होने पर जब उसे परिजन मिलने पहुंचे तो डाक्टर की जांच में उसके गर्भवती होने का सुनकर हैरान रह गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नाबालिग का गर्भपात करवाया गया था, DNA रिपोर्ट आने के बाद मानसिक विक्षिप्त के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj