इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के पुलिस कंट्रोल मे शुक्रवार को गोली मारकर खुद को मौत के घाट उतारने वाले टीआई हाकम सिंह के मामलें में कई चौकानें वाले खुलासे हुए है, टीआई हाकम सिंह की मौत के बाद उनकी तीसरी पत्नी ने दावा किया है कि जिस महिला एएसआई रंजना से उनका विवाद हुआ है, वह लगातार हाकम सिंह की परेशान कर रही थी, बताया जा रहा है कि हाकम सिंह ने तीन शादियाँ की थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में महिला एएसआई रंजना खांडे से हुए विवाद के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने पहले रंजना को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया। हालांकि घटना में रंजना बच गई।
यह भी पढ़ें…. GST मुआवजा उपकर को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मार्च 2026 तक बढ़ी समय सीमा
इंदौर में TI के सुसाइड मामले में इंदौर पुलिस को चौंका दिया है, घटना से इंदौर पुलिस में सनसनी फैल गई, पुलिस कंट्रोल में हुई इस घटना के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, हालांकि इस मामलें को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, बताया जा रहा है कि टीआई हाकम सिंह ने तीन शादियाँ की है जिसमें उज्जैन के पास तराना की रहने वाली लीलावती उनकी पहली पत्नी है। लीलावती से कोई संतान नहीं होने के बाद हाकम सिंह ने सीहोर की रहने वाली सरस्वती से शादी की। सरस्वती से दो बच्चे हैं। बेटा मयंक और बेटी नेहा सीहोर के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरी पत्नी इंदौर के बेटमा में रहती है। 8 साल पहले हाकम सिंह की पोस्टिंग गौतमपुरा में थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात रेशमा शेख से हुई। मुलाकात बढ़ती गई और फिर दोनों ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ें…. नर्मदापुरम : दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट की सजा सुनते ही खाया जहर, हुई मौत
बताया जा रहा है कि 2012 में रंजना ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी। जिसमें उसका सिलेक्शन होने के बाद वो लगभग 5 साल धार में पदस्थ रही। 2018 में महेश्वर में उसकी मुलाकात TI हाकम सिंह से हुई। कुछ समय बाद TI का तबादला राजगढ़ हो गया और एएसआई का तबादला धार से इंदौर हो गया। वे दोनों इंदौर के डीआईजी ऑफिस में अक्सर मिलते रहते थे। दोनों के अफेयर होने की बात भी सामने आ रही है। रंजना ने शादी नहीं की है। इन्वेस्टमेंट के नाम पर हाकमसिंह ने रंजना से 5 लाख रुपए का सोना लिया था। इसके साथ ही क्रेटा गाड़ी के पैसों को लेकर भी रंजना और हाकम सिंह के बीच विवाद चल रहा था, 10 दिन पहले भी रंजना और हाकम सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पैसों का निपटारा करनेहाकम सिंह ने रंजना को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर बुलाया था, शुक्रवार को रंजना अपने भाई के साथ कंट्रोल रूम पहुंची, यहाँ तीनों ने बातचीत की और फिर रंजना और हाकम सिंह कंट्रोल रूम के परिसर में आगए, इसी बीच दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया और अचानक हाकम सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से रंजना पर गोली चला दी, अपनी तरफ तनी रिवाल्वर देखकर और गोली चलते ही रंजना बेहोश होकर गिर गई, हाकम सिंह को लगा कि रंजना को गोली लग गई है और उसकी मौत हो गई है जिसके बाद उन्होंने अपनी कनपटी पर रखकर खुद को शूट कर लिया। लेकिन घटना के कुछ मिनिट बाद ही रंजना उठी और बदहवास इधर उधर भागने लगी उसके कान को छूकर गोली निकल गई थी, लेकिन हाकम सिंह की मौत हो चुकी थी। दोनों के बीच प्रेम सबंध की बात पुलिस अधिकारियों ने अपने मीडिया को दिए बयां में जाहिर की, लेकिन वही रंजना अब हाकम सिंह को अपने पितातुल्य बता रही है, लेकिन विवाद फिर क्यू हुआ इस पर उसने चुप्पी साध ली है। फिलहाल अब घटना की जांच पुलिस कर रही है।