Indore News : इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां युवती को लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और बिट क्वाइन में इन्वेस्ट करने के नाम पर उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया। जिसके बाद पीड़िता ने नजदीकि पुलिस थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।
भावरकुआ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला भावरकुआ थाना क्षेत्र का है जो कि कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही है। तभी आध्या मलीक के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना कर पीड़िता से बातचीत शुरू की और फिर बिट क्वाइन को बहुत सस्ते दाम में खरीदारी करवाने की बात रखी। जिसकी बातों में आकर लड़की ने यूपीआई के माध्यम से 92 हजार रुपयों का ट्रांजेक्शन किया। जिसके बाद बदमाश ने फोन और इंस्टाग्राम पर रिस्पांस करना बंद कर दिया।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट