IT कंपनी का CEO अपने ही बेटा-बेटी के साथ करता था दुराचार, दादी ने कराई शिकायत

-IT-company's-CEO-Misbehavior-his-own-son-daughter-complaint-in-indore

इंदौर| आकाश धोलपुरे|  इंदौर में अमानवीयता की हदे पार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पिता द्वारा अपनी ही 13 साल की बेटी, 11 साल के बेटे के साथ यौन दुराचार किया जा रहा था। इसकी शिकायत बच्चो की दादी ने पुलिस को की तो मामूली धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इससे भी बढ़कर एसडीएम ने बच्चो की कस्टडी उसी पिता को देने के आदेश जारी कर दिया। पूरे मामले में कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए 13 लोगो को नोटिस जारी किये है। 

बेगलुरु की टेक माइंडर्स आईटी सर्विसेज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी विजेंद्र श्रीवास्तव पर उनके ही मासूम बच्चो से यौन शोषण करने का आरोप लगा है। बच्चे बेंगलुरु में पिता के साथ ही रहते थे।  गर्मी की छुट्टी में दादी के घर इंदौर आने पर बच्चो ने अपने पिता की करतूतों के बारे में दादी को बताया, जिसके बाद दादी ने लसुडिया पुलिस को इसकी शिकायत की।  वहा से महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जानकारी दी गयी। जाँच के बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने लसुडिया पुलिस को पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन लसुडिया पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली। इसके बाद दादी ने सीएसपी और एएसपी को मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी इसमें कुछ एक्शन नहीं लिया | हद तो तब हो गई जब आरोपी पिता कनाडिया एसडीएम सोहन कनाश से बच्चो की कस्टडी के आदेश लिखवाकर ले आया। इसके बाद पुलिस बच्चो के घर पहुंची और बच्चो को उठाकर एसडीएम कार्यालय ले गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News