इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए ना सिर्फ उन्होंने देशवासियों से अपील की बल्कि राजनेताओ से भी। उन्होंने कहा सभी देशवासियों से मेरी बात करने की अक्सर इच्छा होती लेकिन जब मैं ऐसा नही कर पाता तो मैं अंतर्मन में दुःखी हो जाता हूँ।
मंत्री पटवारी ने कहा कि आजकल देश मे एक वातावरण बना हुआ है घृणा का नफरत का और उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि हम राजनीतिक लोगो को चाहे देश प्रधानमंत्री क्यों ना हो चाहे मैं क्यों ना हूँ, हम लोग अपनी विचारधारा को अपनी ताकत देने के लिए अलग – अलग हथकंडे अपनाते रहते है और जब हम हथकंडे अपनाते है तो सर्वोपरि होता है हमारी बातो को सही सिद्ध करना हमने जो विचार दिए है उसके लिए एक ओर मर्यादित राजनैतिक जीवन शैली होती और एक अमर्यादित शैली। उन्होंने देश मे वर्तमान के वातावरण का जिक्र करते हुए कहा कि आज धार्मिक कट्टरता को सर माथे पर लिया गया है। उन्होंने कहा मैं मानता हूं धर्म के प्रति विश्वास, धर्म आधारित जीवन शैली जीना एक सकारात्मकता का प्रतीक है पर धर्म के प्रति अंधा हो जाना और दूसरे धर्म के प्रति नफरत रखना ये अंधकार है और ये भारतवर्ष की परम्परा नही रही है ।
उन्होंने धार्मिक कट्टरता को राजस्थान के व्यापारी के ऊंटो को मध्यप्रदेश के साथ जोड़कर एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि देशवासी भाईचारे की भावना के साथ रहना चाहिए। राजनीतिक विचारधारा अलग अलग होना अपना अपना अधिकार है ऐसे में हमे कट्टरता से ऊपर उठकर सुधार की ओर चलना चाहिए। वही सोशल मीडिया पर चल नकारात्मकता पर वायरल वीडियो में सवाल भी उठाए। लगभग 6 मिनिट 9 सेकंड के वीडियो में प्रदेश के मंत्री कई ऐसे सवाल भी उठाए जिसमे उन्होंने पहले खुद को उदाहरण के तौर पर पेश किया और फिर विपक्ष और केंद्र सरकार को भी सीख देने की कोशिश की।