भोपाल।
4 जनवरी से देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु हो गया है। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण करने वाली एजेंसी के अधिकारी देश के अलग अलग शहरों में जाकर स्वच्छता का मुआयना करेंगे। पिछले दो साल से मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर पहला और राजधानी भोपाल दूसरा नंबर पर बना हुआ है। लेकिन इस बार सरकार कांग्रेस की और मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते है कि एमपी देश में नंबर वन बने। इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील भी की है। इसी कड़ी में रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी इंदौर में झाड़ू लगाते नजर आए।
दरअसल कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्ष मंत्री जीतू पटवारी रविवार को श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पालकी और पंज प्यारे के सामने मत्था टेका और पालकी साहिब के आगे-आगे मंत्री नंगे पैर झाडू लगाते रहे। नगर कीर्तन, टॉवर चौराहे से तोपखाना गुरूद्वारे तक निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके इस कदम की सराहना भी की है।