ICMAI CMA 2024: सीएमए दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 10 दिसंबर से एग्जाम शुरू, देखें खबर 

आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ICMAI CMA 2024

ICMAI CMA 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (सीएमए) दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

एडमिट कार्ड में कैंडीडेट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, फोटो, सिग्नेचर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं होगी। हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र का नाम, पता, समय, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश भी उपलब्ध होता है। हॉल टिकट में उपलब्ध गाइडलाइंस का पालन परीक्षा के दौरान करना अनिवार्य होगा।

10 दिसंबर को होगी परीक्षा (ICMAI CMA December Exam)

हर साल दो बार आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा का आयोजन होता है। दिसंबर सेशन एग्जाम 10 दिसंबर से शुरू होगा। 17 दिसंबर को इसका समापन होगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक जारी थी है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (ICMAI CMA Admit Card) 

  • सबसे पहले आईसीएमएआई के ऑफिशियल वेबसाइट https://icmai.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 टर्म एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा इसे चेक करें। डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News