ICMAI CMA 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (सीएमए) दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
एडमिट कार्ड में कैंडीडेट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, फोटो, सिग्नेचर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं होगी। हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र का नाम, पता, समय, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश भी उपलब्ध होता है। हॉल टिकट में उपलब्ध गाइडलाइंस का पालन परीक्षा के दौरान करना अनिवार्य होगा।
10 दिसंबर को होगी परीक्षा (ICMAI CMA December Exam)
हर साल दो बार आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा का आयोजन होता है। दिसंबर सेशन एग्जाम 10 दिसंबर से शुरू होगा। 17 दिसंबर को इसका समापन होगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक जारी थी है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (ICMAI CMA Admit Card)
- सबसे पहले आईसीएमएआई के ऑफिशियल वेबसाइट https://icmai.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 टर्म एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा इसे चेक करें। डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।