इंदौर| मध्य प्रदेश में लम्बे समय तक सत्ता में रहने के बाद अब भाजपा विपक्ष की भूमिका में है और पार्टी नेताओं ने नई सरकार विरोध भी शुरू कर दिया है| एक तरफ कमलनाथ जहां भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं, वहीं उससे पहले इंदौर में बीजेपी ने कमलनाथ के विवादित पोस्टर चौराहों पर लटका दिए हैं| शपथ ग्रहण से पहले कमलनाथ को कुंभकरण बताते हुए यह पोस्टर लगाए गए|
सोमवार को भोपाल में जहां देश भर की राजनीतिक हस्तियां कमलनाथ के शपथ समारोह में पहुँच रही हैं| वहीं इंदौर में लगे पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है| शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर लगा पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा मप्र के विनोद खण्डेलवाल,संजय कौशिक,लालू शर्मा,प्रशांत बिजलानी,आवेआश राठौर ने यह पोस्टर लगाए हैं| जिसमे लिखा गया है कि आज से मप्र में कुम्भकरण योजना शुरू करेंगे कमलनाथ, मप्र में विकास दूर दूर तक नहीं दिखाई देगा | इन पोस्टरों में इस विवादित पोस्टर को लगाने वालों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ही शहर में अपराध बढ़ गए हैं।