INDORE PANTHER NEWS : मध्यप्रदेश के देवास जिले के इकलेरा गांव में कालीसिंध नदी के किनारे झाड़ियों में मिले बीमार तेंदुए की स्वास्थ्य जांच में चौकानें वाला खुलासा हुआ है, वो एक गंभीर वायरस से पीड़ित है। रिपोर्ट के सामने आने पर तेंदुए की बीमारी का कारण पता चला है कि तेंदुआ कैनाइन डिस्टेंपर बीमारी से ग्रसित है। आशंका है कि इस तेंदुए ने कुत्ते का शिकार किया और वह कुत्ता पहले से इस वायरस का शिकार था तेंदुए के पेट में कुत्ते के माँस के जाते ही वह संक्रमित हो गया और वायरस ने उसके दिमाग में अटैक कर दिया। इस बात की पुष्टि जबलपुर पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने की है। अभी भी तेंदुए की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जिले देवास में कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग एक तेंदुए के साथ खूब मजे कर रहे थे, और उसके साथ सेल्फी भी ली जा रही थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और तेंदुए को रेस्क्यू कर इंदौर लेकर आई थी।
इलाज जारी
घटना मंगलवार की है, देवास जिले के इकलेरा गांव में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा था। चुपचाप एक जगह पर बैठे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने उसके साथ सेल्फ़ी खींचनी शुरू कर दी, इसके बाद भी काफी देर तक हलचल नहीं करने पर ग्रामीण तेंदुए से खेलने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया। बीमार तेंदुए को तुरंत इंदौर के चिड़ियाघर लाया गया। उसकी हालत देखने के लिए जबलपुर से पशु चिकित्सकों का दल भी पहुंचा। उन्होंने खून-लार, मल-मूत्र के नमूने लिए गए। जब रिपोर्ट सामने आई तो जिसमें कैनाइन डिस्टेंपर वायरस पाजिटिव बताया है। चिड़िया घर के डॉक्टरों को मानना है कि तेंदुए ने वायरस पीड़ित किसी श्वान का शिकार कर खाया होगा जो पहले से ही इस वायरस से ग्रसित था। यह वायरस मस्तिष्क के अलावा नसों को भी कमजोर कर दिया है। इसकी वजह से उसे खड़े होने में काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल तेंदुए का इलाज जारी है।