मां की गोदी में सोई बेटी को छीन ले गया तेंदुआ, पिता ने किया लाठी से वार लेकिन..

Updated on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से दूर एक गांव में तेंदुए ने मां के साथ सो रहे 7 साल के बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वह रात को अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी। तभी तेंदुआ आया और मासूम बच्ची की गर्दन को मुंह में दबोच कर ले जाने लगा। तेंदुआ के गला दबाने से बच्ची चीखने लगी।

यह भी पढ़ें – विराट कोहली को पीछे छोड़, बाबर आजम ने बनाया नया रिकार्ड

जिसके बाद परिवार के लोगों की नींद खुली। बच्ची को तेंदुए के मुँह में फंसा देख उसके पिता ने लाठी उठायी और तेंदुआ से भिड़ गया। तेंदुआ खुद को बचाने के लिए बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल रेंज के मंडल गांव में यह घटना बुधवार देर रात 2:00 से 3:00 के बीच घटित हुई। जहां 7 साल की रुबीना जो अपने मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी। उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें – Car Discount Offer: कार खरीदने का देख रहे सपना तो इस महीने इन कारों पर मिलेगा आपको बंपर डिस्काउंट

बच्चे के पिता राजू बेटी को बचाने के लिए लाठी लेकर तेंदुआ के पीछे पड़ गए। इसके बाद उनका शोर सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीणों ने भी पत्थर फेंककर बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद कुछ दूरी पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया, लेकिन इस दौरान बच्ची का गला बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसका कारण था तेंदुआ का दांत, जो कि बच्चे के गले के अंदर तक जाकर धंस गया था। ऐसे में बच्चे की सांस रुक गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों से अस्पताल तक नहीं ले जा सके इलाज के लिए।

यह भी पढ़ें – 7 साल बाद मिला मध्यप्रदेश को ये मुकाम, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पंजाब को किया ध्वस्त

बच्ची के माता-पिता जंगलों में और गांव में मजदूरी करते हैं। इस कारण वह जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं। यह घटना की खबर जब वन विभाग को लगी तो वह चोरल रेंज में तेंदुआ के मोमेंट का पता करने निकल गए। अक्सर यहां पर तेंदुए का मूवमेंट होता रहता है। इस दौरान कई बार हमले की घटनाएं भी हुई हैं। वन विभाग द्वारा तेंदुआ के पग मार्क को जांचा जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News