खजराना गणेश मंदिर में आज रात 12 बजे होगी महाआरती, दर्शन को जुटेंगे लाखों भक्त

Published on -

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

आज साल का आखरी दिन है और लोग बीते साल की विदाई की तैयारी करने के साथ ही नए साल के स्वागत के लिए अलग – अलग तैयारी कर रहे है कोई डिस्को तो कोई पब या बार मे न्यू ईयर एवं सेलिब्रेट करने की जुगत में लगा हुआ है लेकिन इंदौर का एक ऐसा स्थान ऐसा भी है जहां वक्त की अंधी दौड़ के बीच में भगवान गणेश के दर्शन कर नए वर्ष का स्वागत कर आगाज किया जाता है ताकि शहर ही नही बल्कि समूचे देश मे शांति व एकता बनी रहने की   प्रार्थना की जाती है। लाखों भक्त, रिद्धि सिद्धि दाता के दर्शन कर हर वर्ष नया आगाज करते है। दरअसल हम बात कर रहे है इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की जहां नए वर्ष को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। हालांकि एक संयोग ये भी है इस बार नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। गत वर्ष तक जहां नव वर्ष के पहले दिन भगवान गणेश जी के दर्शन करने वालों की संख्या डेढ़ लाख तक होती थी वही इस बार यह संख्या लगभग दुगुनी याने 3 लाख तक पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर में भगवान गणपति के दर्शन के लिए अलग-अलग ऊंचाई की चार कतारें बनाई गई हैं इन कतारों के जरिये भक्त लगातार दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खजराना रोड़ की ओर से और निकास के लिए गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से व्यवस्थाएं की गई है वही मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किये गए हैं। बता दे आज रात मंदिर में रात्रि 12 बजे महाआरती होगी और हजारो की संख्या में भक्त उसमे शामिल होने इसी के चलते मंदिर परिसर व बाहर की ओर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मंदिर समिति ने पुख्ता इंतजाम किए है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News