8 अगस्त को परिवहन समुदाय की महापंचायत, अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी का विरोध

Published on -

INDORE TRANSPORT  ASSOCIATION NEWS : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस एवं पड़ोसी राज्य और मध्य प्रदेश के 52 जिलों के परिवहन समुदाय की महापंचायत 8 अगस्त को हिंदी भवन पॉलिटेक्निक चौराहा श्यामला हिल्स, भोपाल होने जा रही है महापंचायत को लेकर  इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा रविवार को इंदौर शहर के सभी परिवहनकर्ता के साथ, खालसा बाग गुरुद्वारा, चोइथराम अस्पताल के सामने एक मीटिंग का आयोजन रखा गया। जिसमें ढाई सौ से अधिक सदस्य उपस्थिति रहे।

ट्रांसपोर्टर्स की मांग 

एसोसिएशन की मांग है कि मध्य प्रदेश परिवहन चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी के कारण परिवहन चेकपोस्ट 15 अगस्त तक राज्य सरकार बंद करे, अगर राज्य सरकार चेकपोस्ट बंद नही करती है तो 16 अगस्त के बाद म प्र में होगा बढ़ा आंदोलन उसी की तयारी के लिए 8 अगस्त को होने वाली महापंचायत में परिवहन समुदाय लेगा आंदोलन का फैसला जिसकी रूपरेखा बनाई जाएगी ।

तैयार की गई रूपरेखा 
महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा सदस्य सम्मलित हो एवं इन्दौर से चलने के लिए रूप रेखा की एक मीटिंग इंदौर रखी गई थी ।मीटिंग में ITOTA के अध्यक्ष सी एल मुकाती,ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पूर्व उपाध्य विजय कालरा चेयरमेन राजेंद्र त्रेहान, सचीव रघुवीर सिंह यादव,उपाध्यक्ष पवन शर्मा , सतिंदर सिंह अरोरा , मोहित ढाबी , सुशील सालुंके ,सुनील पांचाल , संजय अरोरा उपस्थित रहे


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News