Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग के ऊपर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ने से कुचल दिया है और बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं यह पूरी घटना में सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि इन्दौर के जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्नेह नगर में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर सड़क किनारे एक स्कॉर्पियो वहाँ खड़ी थी। उधर ही एक बुजुर्ग सो रहा था। तभी स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी में बैठते ही उसे तेज स्पीड में कार चलाई कार का अगला पहिया सो रहे बुजुर्ग के ऊपर से निकल दिया जैसे पीछे का पहिया निकलने वाला था तभी मौके पर मौजूद लोगों ने आवाज लगा दी वैसे ही गाड़ी रिवर्स लेकर उसके नीचे से बुजुर्ग को निकाल लिया गया। उसके बाद हाल ही बुजुर्ग को अस्पताल भेज दिया गया जहाँ इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जूनी इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एडिश्नल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे का आया हुआ सीसीटीवी बड़ा ही दिल दहलाने वाला है जहां एक लापरवाह चालक की लापरवाही से एक बेगुनाह बुजुर्ग की जान चली गई। पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट