इंदौर।धार जिले के खड़किया गांव में बच्चा चोरी के शक में 6 किसानों पर हुए जानलेवा हमले में 1 किसान की मौत हो गई जबकि 5 किसान गंभीर रूप से घाय हो गए। घायल किसानों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।घायलों से मिलने आज उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी चोइथराम अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।उन्होंने कहा कि घायलों की हालत में सुधार है एक किसान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, वहीं अन्य घायल किसानों को उपचार जारी है। घटना को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 24 घण्टो में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश गृह मंत्रालय ने दिए हैं और पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। वही घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों सहित थाना प्रभारी को हटाने की बात मंत्री ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों के साथ है और घायलों का इलाज का खर्चा प्रदेश सरकार वहन करने के साथ उनके परिजनों को आर्थिक सहायता भी देगी। वहीं पटवारी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। हालांकि बीजेपी सरपंच की गिरफ्तारी और घटना में शामिल होने के सवाल पर मंत्री पटवारी ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी विचारधारा से नही बल्कि ऐसी घृणित आपराधिक मानसिकता से है जो भीड़ को उकसाती है और सोशल मीडिया गलत भाषा का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा की वो जगह राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करें।