महू में मॉब लिन्चिंग का मामला, भीड़ ने युवक को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान मौत

Two employees engaged in assembly duty died

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। महू में मॉब लिन्चिंग का मामला सामने आया है, यहाँ पर भीड़ ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, हैरानी की बात यह है कि जिस वक़्त युवक की पिटाई की जा रही थी उसी वक़्त एक पुलिसकर्मी भी वहाँ मौजूद था,  लेकिन वह भी युवक को भीड़ से बचा नहीं पाया, हालांकि युवक ने पुलिसकर्मी पर भी हमला किया था, बताया जा रहा है कि युवक वह नशे में राह चलते लोगों से मारपीट और गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर रहा था। इससे गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने डंडे और पत्थरों से उसे बुरी तरह पीटा।

यह भी पढ़ें… गुना मुठभेड़ मामला: आरोपियों के साथ तस्वीरों पर अब सफाई दे रहे कांग्रेस और BJP के नेता

पुलिस की माने तो धार नाका इलाके में ग्राम अंबाचंदन निवासी 26 साल के लक्ष्मण पिता राम सिंह सोमवार रात को नशे में उत्पात मचा रहा था। जिसे लोगों ने पीट दिया। वह धार्मिक नारे भी लगा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दाैरान उसकी मौत हो गई। मारपीट करने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ढोल बजाने का काम करता था, सोमवार रात उसने अपने काम से लौटकर जमकर शराब पी और फिर रास्ते में खड़े होकर लोगों से मारपीट करने लगा इसी बीच उसने सड़क से गुजर रही गाड़ियों में भी तोडफोड करने की कोशिश की, भीड़ ने उसे पहले समझाया लेकिन जब वह उनसे ही मारपीट करने लगा तो भीड़ उस पर टूट पड़ी उसे बुरी तरह मारा, पुलिस लक्ष्मण को पहले थाने और फिर अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur