मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट के दौरान एक गलती पड़ी भारी…..

Published on -
Indore Crime News

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कहते है न कि कभी कभी चोर खुद ही सबूत छोड़ देता है, और शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इंदौर में। इंदौर की जूनी पुलिस के हत्थे तीन बदमाशों चढ़े है। जो राहगीरों के मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। हाल ही में इन लुटेरों ने दो युवकों को चाकू दिखाकर लूटा था। लूटपाट की जल्दबाजी में बदमाश खुद का मोबाइल ही घटनास्थल पर छोड़ गए। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने इसी मोबाइल से तफ्तीश शुरू की और आरोपितों तक जा पहुंची।

Indore News : स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले दो लड़के गिरफ्तार

घटना कुछ इस तरह है, इंदौर के जैकब आबाद धर्मशाला के पास गुरुवार रात करीब नौ बजे प्रेमनगर निवासी जितेंद्र पुत्र राघवेंद्र ओचानी अपने दोस्त के साथ जा रहा था। अचानक स्कूटर पर तीन युवक आए और दोनों को रोक लिया। उन्हें चाकू अड़ा दिया और मोबाइल छीन लिए। इस दौरान एक बदमाश का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। लूट करके युवक फरार हो गए ,पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस में की, मौके पर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां छानबीन के दौरान एक मोबाइल मिला। पुलिस ने उसी मोबाइल के आधार पर पड़ताल शुरू की,पुलिस ने यह पता लगाया कि सिम कार्ड किस के नाम पर है, यह जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने पटासाज़ी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में दो नाबालिग हैं। पुलिस सुनसान रास्तों में राहगीरों से लूटपाट करने वाले इन आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। इनके पास से पुलिस को कुछ और लूटे गए मोबाईल बरामद हुए है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News