MP News : ड्रायवर की बेटी बनी सिविल जज, पिता ने बयां की ये दास्तां

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कहते है यदि हौंसलो में जान होती है तो उड़ान आसान हो जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है इंदौर (Indore) की बेटी ने, अपने माता – पिता से कोसो दूर रहने के बावजूद उसने वो कर दिखाया कि माता और पिता का सर फक्र से ऊंचा हो गया है। दरअसल, मध्यप्रदेश के नीमच में रहकर जीविकोपार्जन कर रहे माता – पिता की एक बेटी जज बन चुकी है जो अब सही फैसले सुनाकर सबको न्याय दिलाएगी।

यह भी पढ़े…बहुत शुभ है लाफिंग बुद्धा, पर घर में इन जगहों पर रखने से हो सकता है बड़ा नुकसान

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”