MP पंचायत चुनाव: इंदौर में पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली! BJP समर्थित उम्मीदवार पहुंचे कोर्ट, जाने

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। MP Panchayat Election:- इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र की तीन अलग-अलग जनपंचायतो में हारे हुए उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया के बाद मतगणना के दौरान धांधली के आरोपो के साथ अब हाईकोर्ट की शरण में जा पहुंचे है। पुनर्मतगणना की मांग को लेकर कोर्ट की शरण मे पहुंचे प्रत्याशियों ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये बताया कि उनके की गणना में धांधली हुई है। किसी प्रत्याशी को पहले तो विजयी घोषित कर दिया गया, वही बाद में रिजेक्ट वोटों को आधार बनाकर उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े… Indore News : तलवार लहराकर धमकाने वाला रईसजादा गिरफ्तार

इसके बाद आक्रोशित प्रत्याशियो ने लामबंद होकर अपना विरोध जाहिर किया है। शनिवार को सभी ने इंदौर पहुंचकर विरोध प्रकट किया। तीन अलग-अलग ग्राम पंचायतो के सरपंच पद के प्रत्याशी की शिकायत पर अब बवाल मच गया है। ग्राम पंचायत ठाकुर बीसाखेड़ी के प्रत्याशी हरिओम राठौर, पंचडेरिया से जितेंद सिंह ठाकुर और ग्राम पंचायत पांचोला के सरपंच प्रत्याशी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके साथ न्याय नही हुआ है। पीठासीन अधिकारी से लेकर प्रशासन तक ने उनकी जीत को हार में तब्दील कर दिया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"