MPPSC: कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में हुए शामिल, PPE कीट पहन पहुंचे सेंटर

mppsc

इंदौर, आकाश धोलपुरे। लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  के निर्देश पर आज रविवार को मध्यप्रदेश में MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इंदौर में करीब 13 परीक्षा सेंटर बनाये गए, जहाँ जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के साथ परीक्षा ली जा रही है। इसी के साथ ही PSC मेंस की परीक्षा में चार कोरोना पॉजिटिव छात्रों को भी अलग से सेंटर बनाकर एग्जाम दिलाई गई।

MPPSC: मुख्य परीक्षा देने से पहले इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इंदौर (Indore) के जीजा बाई कन्या महाविद्यालय (Indore College) में इन स्टूडेंट्स (Student) को MPPSC एग्जाम दिलवाई गई। इस सेंटर का निरीक्षण करने संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा भी पहुंचे। संभागायुक्त ने यहां हर कमरे का निरीक्षण किया और प्रबंधन को दिशा निर्देश भी दिए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)