नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सरकार नहीं छिपा रही आंकड़े, ये दंगे नहीं महामारी है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही पुलिस क्वारेन्टीन सेंटर का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। गृहमंत्री ने साफ किया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता अब सामान्य होती जा रही है। अस्पतालों में बेड नही मिलने को लेकर कहा कि सरकार इस पर भी काम कर रही है। वहीं निजी अस्पतालों द्वारा वसूले जा मनमाने बिलों को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर भी जल्द एक्शन लिया जाएगा।

इंदौर में गृहमंत्री ने पहले प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीआरपी लाइन में निर्मित पुलिस क्वारन्टीन सेंटर का शुभारंभ किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।