ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब भीम आर्मी उतरेगी मैदान में, चीफ ने किया ऐलान

INDORE-Bhim Army chief Chandrashekhar Azad in mhow- अब पुरानी पेंशन स्कीम को चालू करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में भीम आर्मी मैदान में उतरेगी, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर यह ऐलान किया, दरअसल यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती इंदौर के महू पहुंचे। बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शहर के आजाद मैदान पर भीम आर्मी ने एक रैली की। जिसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संबोधित किया।

लोगों से की अपील, जल्द दो डाटा, उखाड़ फेंकेगे सरकार 

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी सरकार जान बूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है, सरकार के निर्देश पर यह काम प्रशासन कर रहा है, चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं मोहरे मत बनो। जिस दिन सत्ता बदलेगी ये रक्षा नहीं करेंगे। मैं पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी कर रहा हूं। जो अच्छे कर्मचारी हैं, उनको कहता हूं कि संविधान के अनुसार काम करेंगे। सरकार के इशारे पर काम करने वाले दूसरे प्रदेश में अपने लिए जगह ढूंढ लें। जिन्होंने न्याय नहीं किया उसे जेल भेजने का काम हम प्रदेश में करेंगे। चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी ने हर किसी को बेवकूफ बनाया है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इसने ठगा नहीं है, भाजपा भी ऐसे ही है। इनके यहां कई कई मुख्यमंत्री दावेदार है। इनका मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, ये दावे से कहता हूं। जनता इनका हिसाब करेगी। हर गरीब को पक्का मकान मिलना चाहिए। मंच से आजाद ने लोगों से अपील की आप मुझे डाटा देने में देरी कर रहे हैं। जितना जल्दी डाटा दोगे उतनी तेजी से हम यहाँ सरकार की नींव हिलाने का काम करेंगे। एक आंदोलन हम लोग शुरू करने वाले हैं। एक महीना मैं उसका नेतृत्व करने के लिए मध्यप्रदेश में रहूंगा। हमें 500 सायकिल की व्यवस्था करनी है। उसके एक महीने बाद हम यात्रा पर निकलेंगे। गली-गली मोहल्ले में लोगों को जागरूक करेंगे। मैं वादा करता हूं कि औरो की तरह यात्रा में सुख सुविधा लेकर नहीं निकलूंगा। बस कपड़े और सायकिल होगी। यहां यात्रा पूरी होने के बाद फिर राजस्थान में जाकर वहां लोगों को जगाने का काम करूंगा। मेरा यही काम है। मुझे यही आता है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj