इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर पुलिस (Indore Police) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर (Pakistani hacker) ने हैक कर ली गई। साथ ही हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लिखकर आजाद कश्मीर का नारा भी उछाला।
यह भी पढ़ें…Morena : पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर की फायरिंग, मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार इंदौर पुलिस की www.indorepolice.org वेबसाइट को पाकिस्तानियों द्वारा हैक कर लिए गया। वेबसाइट के पेज पर हैकर ने “हैक्ड बाय मोहम्मद बिलाल, फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखा था। साथी प्रदेश के डीजीपी और आईजी इंदौर की प्रोफाइल को बदलकर तिरंगे को गलत तरीके से उसकी जगह लगा दिया था।
साइबर सेल जांच में जुटी
जैसे ही साइबर टीम को इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद टीम जांच में जुट गई है। और हैक की गई वेबसाइट को रिकवर करने के साथ ही हैकर्स की सही जानकारी एकत्रित करने में लग गई है। सूत्रों की माने तो आईपी ऐड्रेस से इस वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।