कमलनाथ सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट बेंच में याचिका, नियुक्तियां रोकने की मांग

KAMAL NATH

इंदौर। प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच अब कई मामले अदालत में पहुंच रहे हैं। इस बार याचिका सरकार के खिलाफ है, याचिकाकर्ता ने सरकार द्वारा संवैधानिक पदों पर नियुक्तियों के खिलाफ इंदौर हाइकोर्ट खंडपीठ में याचिका दायर है। याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार अल्पमत में है इसलिये उसे संवैधानिक पदों पर नियुक्ति का अधिकार नहीं है। याचिका भूपेंद्र सिंह कुशवाह प्रदेश सह संयोजक भाजपा की ओर से दायर की गई है। इसमें कमलनाथ सरकार द्वारा शोभा ओझा और अंतर सिंह दरबार की नियुक्तियों के खिलाफ अपील की गई है।

आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने बीते दिनों में राज्य के मुख्य सचिव स​मेत कई संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां की है। एम गोपाल रेड्डी को नया मुख्य सचिव और गृह विभाग ने आईपीएस अफसर वीके जौहरी को दो साल के लिए पुलिस महानिदेशक बनाया है। इसके अलावा युवा आयोग अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता अभय तिवारी की नियुक्ति, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा की नि​युक्ति, कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया को पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News