इंदौर, डेस्क रिपोर्ट
एक युवक को अपनी लायसेंसी रायफल के जरिये हवा में फायर करना महंगा पड़ गया। दरअसल, घटना इंदौर के द्वारकापूरी थाना क्षेत्र की है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शहर के द्वारकापूरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में 23 अगस्त की रात को सिकंदर नामक युवक ने अपने रिश्तेदार बृजेश और मित्र हेमंत के सामने रायफल निकाली और उसे हवा में लहराकर हवाई फायर कर दिया। वही जन्मदिवस के सेलिब्रेशन के दौरान बकायदा फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया गया। इसके बाद वायरल वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा, लिहाजा, पुलिस ने फायरिंग करने सिकंदर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
द्वारकापूरी टीआई धर्मवीर सिंह नागर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि 23 अगस्त की रात 8 बजे जन्मदिन मनाने के दौरान विदुर नगर निवासी सिकन्दर ने रायफल को लोड कर हवाई फायर किया। इसके बाद पुलिस ने सिकंदर के घर पहुंची तो उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपनी लायसेंसी रायफल से हवा में फायर किया था। जश्न के दौरान एक्टिवा गाड़ी पर केक रखकर काटा जा रहा था और उस वक्त बृजेश और हेमंत मौजूद थे। फायरिंग का वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इधर, पुलिस ने युवक के पास मौजूद रायफल, लायसेंस, 1 खोखा व 4 जिंदा कारतूस भी जब्त किए है। वही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आरोपी को कोर्ट ले जाया जाएगा।