पुलिस के एक्शन से बदमाशों में हड़कंप, इस तरह किया क्राइम कंट्रोल

Published on -
police-took-action-against-criminal

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

इंदौर में पुलिस 6 अक्टूबर को आचार सहिंता लागू होते ही कमर कस ली थी जिसका परिणाम है कि बीते डेढ़ माह से भी अधिक समय मे पुलिस ने ना सिर्फ करोड़ो रूपये की राशि जब्त की बल्कि कई बदमाशों को हवालात की हवा खिलवाई। पुलिस ने जहां विशेष चैकिंग के दौरान करीब 2 करोड़ 35 लाख 59 हजार 328 रूपयें की नगदी तथा करीब 8.5 लाख रूपयें कीमत की 18.5 किलोग्राम चांदी जब्त की है। 19619 गुंडे व बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही 4907 बदमाशों को बाउंड ओव्हर कर अपराध ना करने सख्त हिदायत दी। वही जिन बदमाशो ने बाउंड ओव्हर का उल्लघंन किया उनमे से  40 बदमाशों को जेल की हवा भी खिलवाई इसके अलावा  3799 वारंटी अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। वही उन सभी लोगो से लायसेंसी शस्त्र भी अलग – अलग थाना क्षेत्रों में जमा करवाये जो लायसेंस लेकर शहर में शस्त्र लेकर घूमते थे। आचार सहिंता के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम और कोलाहल अधिनियम व आचार संहिता के उल्लघंन के तहत दर्ज 228 एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज की। कुल मिलाकर पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर ये साफ कर दिया कि मतदान तक शहर की फ़िजा में कोई नकारात्मकता नही करने दी जाएगी ताकि मतदान सुरक्षित तरीके से हो सके।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News