इंदौर, आकाश धोलपुरे। गरीबो को मिलने वाले राशन पर गिद्ध की तरह नजर जमाकर उसे उड़ाने वाले इंदौर (Indore ) दवे बंधुओ को पुलिस (Indore Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस राशन घोटाले (Indore Ration Scam) का जाल बुनकर 80 लाख रुपये का राशन हजम करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर हाईकोर्ट ने अनूपपूर कलेक्टर को दिया यह आदेश, ये है पूरा मामला
दरअसल, इस मामले की जांच कर एसआईटी (SIT) की टीम ने शनिवार को 55 साल के भरत दवे, 57 साल के श्याम दवे, 32 वर्षीय धीतेश दवे और 27 वर्षीय कमलेश कनाडे को राजीव गांधी चौराहे से गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसके बाद चारो राशन माफियाओं को भंवरकुआं थाने पर रखा गया है जहां से पुलिस आज रविवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड (Police Remand) मांगेगी।
बता दे कि राशन माफियाओं के सरगना श्याम दवे और भरत दवे पर रासुका लगाई जा चुकी है। इसके पहले श्याम दवे का साला घोटाले में आरोपी के रूप में 3 दिन पहले रावजी बाजार थाने में सरेंडर कर चुका है और 5 दिन की रिमांड के बाद पुलिस उसे सोमवार को फिर से हाईकोर्ट (Indore High Court) में पेश करेगी।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी और राशन घोटाले पर पूछताछ की जाएगी। लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान 80 लाख का घोटाला (Scam) करने वाले श्याम दवे और भरत दवे सहित कुल 31 राशन माफियाओं की पहचान हो चुकी है और पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर महाघोटाले से जुड़े अन्य लोगो के चेहरे और नाम उजागर कर सकती है।