इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को एनआरसी और सीएए का विरोध किया गया। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में विरोध के चलते सर्वधर्म एकता की मिशाल पेश कर 1 घण्टे के दौरान संविधान बचाओ मुहिम शुरू की गई। दरअसल,जिला प्रशासन ने इसके पहले घोषित किए गए प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी थी ऐसे में सोमवार को सुबह एक घंटे की अनुमति मिलते ही समाज के सभी लोग प्रदर्शन के लिए जुट गए वही प्रदर्शन के दौरान अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी शामिल हुए। शांतिपूर्ण तरीके से किये गए विरोध प्रदर्शन का असर खजराना, मुंबई बाजार, चंदन नगर, आजाद नगर सहित कुल पांच मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में देखा गया जहां सोमवार को बड़ी संख्या में लोग एनआरसी और सीएए के विरोध किया गया। विरोध के दौरान कही CAA और NRC के खिलाफ चलाए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तो बिल को वापस लेने की मांग के साथ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध कर रहे लोगो ने केंद्र की मोदी पर सरकार पर सवाल उठाए और बिल को संविधान के मुताबिक नही बताते हुए अपील की जल्द संविधान विरोधी बिल को वापस लिया जाए ताकि देश विकास के लिहाज से नित नए आयाम छू सके। प्रदर्शन के दौरान किसी भी स्थान पर विवाद की जानकारी सामने नही आई है बस हर जुबा पर एक ही बात थी कि संविधान को बचाया जाए।