Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। देश में स्वच्छता में नंबर- 1 होने के साथ-साथ देश ही नहीं दुनिया में बाल विवाह के निवारण में नंबर- 1 शहर बन गया है। दरअसल, शहर में 18 साल से कम उम्र की लड़िकयों के विवाह को रोकने के लिए पिछले कई सालों से बाल विवाह निरोधक दस्ते ने इसके खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरन दस्ते के पाठक बंधुओं ने अब तक कुल 1965 बाल विवाह को रोककर रिकॉर्ड बनाया है।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दर्ज कराया अपना नाम
बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए इंदौर के महेंद्र पाठक और देवेंद्र पाठक लगातार 32 सालों से से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान अब तक 1965 बाल विवाह रोक कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। वहीं इस दौरान 9 एफआईआर भी दर्ज हुए हैं। इस उपलब्धि को लेकर पाठक बंधुओं ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राम निवास बुधोलिया की मौजूदगी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के चेयरमैन मनीष विश्नोई ने नेहरु स्टेडियम में पाठक बंधुओं को यह रिकॉर्ड दिया है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट