Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ठगी का बड़ा मामला सामने आ रहा है जहाँ शेयर इन्वेस्टमेंट में निवेश के नाम पर बीएनएसएल (BSNL) के रिटायर्ड अधिकारी के साथ एक करोड़ चार लाख की धोखाधड़ी हुई है, पीड़ित ने इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने खातों को सील कर 25 लाख की राशि रिकवर भी करवाई है और बाकी राशि के लिए अन्य एकाउंट की जांच की जा रही है।
इंदौर शहर में 100 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने 25 लाख रुपए सुरक्षित करवा लिए हैं वहीं धोखाधड़ी करने वालों की तलाश की जा रही है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़ित ने क्राइम ब्रांच आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि एक अनजान नंबर से वाट्सएप मैसेज आया था जिस पर स्कीम बताई गई और फिर बात आगे बढ़ी तो एक फरियादी को लड़के से मिलवाकर फिर एक ग्रुप में जुड़वाया गया जहाँ कुछ लोग पहले से इन्वेस्ट कर रहे थें।
क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत
ईशानी मेहता नामक महिला ने खुद को बड़ा अधिकारी बताते हुए स्कीम में इन्वेस्ट करने को कहा एक लिंक फरियादी को भेजी गई और फिर फरियादी ने थोड़ा-थोड़ा करके इन्वेस्ट करना शुरू किया और जब रकम बड़ी ओर फिर एक कम्पनी का नाम बताया गया कि जिसके शेयर कम दामो में मिल रहे है तब उसने शेयर खरीद लिए ओर फिर एप में देखने के बाद रुपये बड़े दिखे फरियादी ने रुपये निकालने चाहे तो उसे मना लिया गया ये कहते हुए की आपको टेक्स भरना होगा जिस पर शिकायत करने वाले को लगा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ जिसके बाद कई बार बात करने पर कोई रिस्पॉन्स नही मिला जिस पर फरियादी द्वारा क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।
25 लाख की राशि की रिकवर
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार फ्रॉड के मामले में जो दो नाम सामने आए हैं अमित ओर इशानी ये नाम जो सामने आए है बनावटी नाम होंगे राजेश दंडोतिया ने यह भी कहा कि इन ग्रुप की भी हम जानकारी निकाल रहे हैं साथ ही उन नंबर्स और अकाउंट की जानकारी भी निकली जा रही है जिसके माध्यम से फ्रॉड हुआ है हालांकि 25 लाख रुपए की राशि रिफंड फरियादी को कराने की बात भी एडिशनल डीसीपी ने कहीं है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट