सांवेर उपचुनाव: पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से लगाई गुहार, तो बीजेपी के मंत्री ने कांग्रेस में लगाई सेंध

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश में उपचुनाव (BY ELection) के पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ये ही वजह है कि उपचुनाव के एपि सेंटर सांवेर की सीट (Sanwer) दोनों ही प्रमुख दल किसी भी कीमत पर हारना नही चाहते है। प्रदेश की सांवेर सीट ही वो सीट मानी जा रही है जहां से बिगड़े समीकरण ने प्रदेश की सत्ता को पलट कर रख दिया है लिहाजा अब इस सीट पर कांग्रेस (Congress) के अपने दावे है तो बीजेपी (BJP) के अपने तर्क।

हालांकि इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी तो लगभग तय माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर कोई मन अब तक नही बना पाई है| वही राजनीतिक गलियारों की चर्चाओं में कांग्रेस से प्रेमचंद गुड्डू तो बीजेपी से मंत्री तुलसी सिलावट का नाम तय माना जा रहा है। इधर, कांग्रेस की चुनावी कमान जीतू पटवारी ने संभाल रखी है और ये ही वजह है कि वो सोशल मीडिया के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में बैठक लेकर ना सिर्फ मंत्री सिलावट सहित प्रदेश सरकार से 2 लाख रुपये की कर्ज माफी की मांग को प्रमुखता से उठा रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News