एमपी में कोरोना से दूसरी मौत, प्रशासन अलर्ट

इंदौर//स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर में जहां एक दिन पहले उज्जैन से इलाज के लिए आई कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी वही कोरोना संक्रमण के चलते एक और मौत का मामला सामने आया है जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने कर दी है। बता दे कि ये पहला मामला है जब इंदौर में रहने वाले किसी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। वही पहले मामले में उज्जैन से इलाज के लिए लायी गई 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जिसके चलते इंदौर में मौत का आंकड़ा 2 हो गया है।

इधर, एक अन्य मामले में उज्जैन के ही रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा की उसकी मौत की वजह कोरोना का कहर है या फिर कुछ और। दरअसल, इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है और इस बात को लेकर प्रशासन भी फिक्रमंद है ऐसे में आम लोगो से अपील है कि वो घर पर ही रहे और बाहर यदि किसी काम से भी निकले तो मास्क जरूर पहने साथ ही अपने हाथों को दिन में कई दफा धोकर, सेनेटाइजर भी लगाए। बताया जा रहा है इंदौर निवासी की उम्र 65 वर्ष है और वो कोरोना सहित अन्य बीमारियों के संक्रमित था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News