एसपी का निराला अंदाज, बेटी के साथ गाना गाकर की लोगों से मतदान की अपील

Published on -
SP's-unique-idea-singing-with-daughter-voting-for-people-to-vote

इंदौर

अपने गाने से लोगों को दीवाना बनाने वाले इंदौर लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी एक बार फिर चर्चाओं में है। एसपी सोनी ने अपनी बेटी काव्या के साथ एक और गाना गाया है। खास बात ये है कि इस गाने के माध्यम से पिता-पुत्री ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। हालांकि यह पहला मौका नही है एसपी पहले भी कई गाने गा चुके है।पिछली बार उन्होंने प्रसिद्ध प्ले बेक सिंगर मोनाली ठाकुर के साथ सजना वे…. गीत गाया था जिसे 10 लाख से ज्यादा लाइक मिले थे।इस गाने को   कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान और टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई पर फिल्माया गया था।

दरअसल, दो हफ्ते बाद 28  नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है।चुनाव से पहले कलेक्टर, आयोग और नेता-मंत्रियों समेत तमाम लोगों द्वारा जनता से मतदान करने की अपील की जा रही है।  इसी कड़ी में इंदौर में पदस्थ लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी व उनकी 11 वर्षीय पुत्री काव्या (दोनों ही अच्छे गायक भी है) ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। काव्या शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 में अध्ययनरत हैं। गीत के बोल पियूष जोशी ने लिखे है,  जिसे बॉलीवुड के युवा कलाकार नकुल देशमुख और सार्थक शर्मा ने एक सुत्र में पिरोया है। वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इन्होंने एक गीत तैयार कर उसकी रिकॉर्डिंग की है और इसे इसके माध्यम से लोगों से यह अपील की है कि- सारे काम छोड़ के सबसे पहले वोट दे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News