Indore News: ट्रैफिक सिग्नल पर लड़की को डांस करना पड़ा भारी, गृह मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Pooja Khodani
Updated on -
indore

इंदौर , आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर (Indore Video Viral) में फेमस होने के चक्कर में टैफिक सिग्नल पर एक लड़की को डांस मूवमेंट करना महंगा पड़ गया है। इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने एक तरफ जहां युवती को ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का नोटिस देने की तैयारी की है। वही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को मोटयान अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है।

MP : लापरवाही पर फिर गाज, 2 अधिकारी समेत 4 कर्मचारी निलंबित, 3 को नोटिस

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मेरे ध्यान में यह विषय आया है।ये जो उन्होंने किया है, भाव उनका जो भी लेकिन नियमों का उल्लंघन है।मैं निर्देशित करता हूं कि इन पर मोटरयान अधिनियम (motor vehicle act) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए,ताकी भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना करें।इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है।इसमे एक युवती इंदौर की बीच सड़क पर डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही है।वीडियो शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे का है, जहां मंगलवार को रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की युवती रेड सिग्नल पर दोपहर में अचानक आकर जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस के कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे।

MP Corona Update : 8 दिन में 89 नए केस, इन जिलों में बढ़ा संक्रमण, वैक्सीनेशन पर जोर

इस दौरान सभी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।लेकिन जैसे ही यह खबर टैफिक पुलिस और इंदौरवासियों को पता चली कि यह कोई अभियान नहीं बल्कि फेमस होने के चक्कर में बनाया गया है तो जमकर नाराजगी जाहिर की गई, वही टैफिक पुलिस ने भी नोटिस देने की तैयारी कर ली है।इधर, गृह मंत्री ने भी मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News