एंटी माफिया अभियान – युवती ने दूसरी मंजिल से की कूदने की कोशिश की और फिर हुआ ये !

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में करीब 10 दिन बाद  एक बार फिर एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Campaign) के तहत  नामचीन गुंडों  के अवैध निर्माणों  को हटाने की कार्रवाई बुधवार से शुरू की गई। नगर निगम (Municipal Corporation), पुलिस (Police) व जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर सबसे पहले पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बंबई बाजार के अवैध निर्माण को निशाना बनाया। टीम ने बंबई बाजार में अतहर पिता सरवर बेग के मकान को ध्वस्त कर दिया। हालांकि कार्रवाई के लिए जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची तो परिजनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। पहले से ही विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों ओर की गलियों को बंद कर दिया था बावजूद इसके मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। विवाद को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर निगम की टीम ने बेग के दो मंजिला अवैध मकान पर जेसीबी चला दी। यहां पर करीब 200 लोगों की टीम कार्रवाई के दौरान मौजूद रही। बेग पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।

युवती ने कार्रवाई के विरोध में जान देने की कोशिश की

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....