इंदौर: लॉक डाउन के दौरान डॉग बाइटिंग से बढ़ी परेशानी

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन और शहर में लगे कर्फ्यू के के चलते माना जा रहा था की इस दौरान डॉग बाइट की घटनाएं शून्य हो जाएगी लेकिन देखने में आया है कि आम दिनों के मुकाबले डॉग बाइट की घटनाए लॉक डाउन के दौरान तेजी से बढ़ रही है। इंदौर के लाल अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा कर्फ्यू के दौरान कुत्तों के काटने की घटनाएं ज्यादा हो रही है। 28 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक करीब 140 डॉग बाइट की घटनाएं हो चुकी है इसका मतलब है कि कर्फ्यू के दौरान भी लोग घरों से बाहर निकल रहे थे और दूसरा कारण की कुत्तों को खाना नहीं मिल पाने के कारण भी काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है । फिलहाल, आज से 3 दिन तक दूध और मेडिकल सेवा को छोड़कर टोटल लॉक डाउन है लिहाजा श्वानों द्वारा काटने की घटना के ग्राफ में कमी आने की सम्भावना है वही प्रशासन को कोरोना संक्रमण के दौरान मूक प्राणियों के खाने की व्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है नही तो उनकी मुश्किलें बढ़ेगी और वो आम लोगो को नुकसान पहुंचाएँगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News