इन्दौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। टि्वटर अकाउंट पुन स्थिति में वापस लौटाने के लिए हैकर ने तीन सौ डॉलर की मांग की है। शोभा ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने डिप्टी कमिश्नर हेड क्वार्टर साइबर सेल इंदौर को शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन में शोभा ओझा ने लिखा है कि मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हूं और मेरा ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम @shobha_oza है। शोभा ने लिखा है कि यह ट्विटर द्वारा ब्लूटिक प्रदत्त एक वेरीफाइड अकाउंट है जिसके लगभग 60000 फॉलोअर हैं। यह अकाउंट हैक हो गया है। शोभा ने यह भी लिखा है कि अब उससे अकाउंट द्वारा किए गए किसी भी ट्वीट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगी। हैकर द्वारा टि्वटर अकाउंट वापस लौटाने के लिए $300 की मांग भी लगातार की जा रही है। इस संदर्भ में उन्होंने व्हाट्सएप में सेव की गयी छाया प्रति भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की है। शोभा ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले में अभिलंब संज्ञान लेकर हैकर पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनका ट्विटर अकाउंट फिर से वापस दिलाने में मदद करें।