Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर इलाके में निर्माणाधीन मकान की छत गिर जाने से काम करने वाले दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। वहीं मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे हुए मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।
मजदूरों को आई मामूली चोट
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कमले ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने जानकारी दी कि निर्माणाधीन मकान की छत बन जाने के बाद मशीन के बंद करते समय उसके झटके लगने से छत गिर गया। जिसके बाद मलबे में दबे हुए मजदूरों को नगर निगम रेस्क्यू की टीम और पुलिस ने सकुशल निकाल लिया गया। वहीं नीचे पिलर होने के कारण बड़ा हासा टल गया साथ ही मजदूरों को मामूली रूप से चोट आई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बन रहे मकान को लेकर मजदूरों की जानकारी थाने पर दी गई थी यह नहीं इस बात की जांच की जा रही है।
हुए हादसे को लेकर मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किसकी गलती से यह हादसा हुआ और इसका जिम्मेदार कौन है- संजू कामले थाना प्रभारी अन्नपूर्णा
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट