इंदौर में निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरी, 12 से ज्यादा मजदूर घायल

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।  इंदौर के तेजाजी नगर में उस सनसनी फैल गई, जब इलाके में बन रही स्कूल की एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई, गुरुवार रात को हुए इस हादसे में करीबन एक दर्जन मजदूरों को चोट आई है, बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन स्कूल की यह छत उस समय भरभराकर गिर गई जब यहाँ सेंटरिंग का काम चल रहा था, की अचानक एक सिरे की सेंटरिंग खुल गई, और नीचे गिरना शुरू हो गई, जिसमें यहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूचना के बाद आसपास के गांव वाले ओर पुलिस मौके पर पहुंची। छत का मलबा हटाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े.. कमर में छिपा कर ले जा रहा था डेढ़ करोड़ का सोना, DRI टीम ने तस्कर को पकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नेता और लोग मौके पर पहुंचे, स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पतालों में भेजा गया। मजदूरो को ज्यादा चोटें नही आई है। पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणो की जांच की जा रही है, पुलिस की माने तो घटना कृपालघाटी के पास की है। यहां रात करीब 8 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि उमरीखेडा ग्राम में सन्मति स्कूल का निर्माण का काम चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यहां करीब 3 हजार वर्ग फीट के लगभग छत ओर बीम कॉलम डालने का काम मजदूर कर रहे थे। इस दौरान अचानक एक तरफ से छत की सेंन्टीग खुलना शुरू हो गई। जिसमें वहां काम कर रहे कुछ मजदूर नीचे कूद गए। जबकि कुछ मलबे के साथ छत से नीचे आ गिरे। फिलहाल इस घटना में घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में जारी है, फिलहाल घायल मजदूरों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur