कोरोना मरीजों का अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, प्रबंधन ने दी सफाई

इंदौर। आकाश धोलपुरे। शुक्रवार शाम को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों ने डिस्चार्ज किये जाने को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के मुताबिक शाम को कोरोना की जंग में 31 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे थे उसी दौरान अन्य पॉजिटिव मरीजो ने डिस्चार्ज करने की मांग को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। पॉजिटिव मरीजो का शोर हंगामे में तब्दील हो गया और लगभग 1 घंटे तक स्थिति बेकाबू रही हालांकि पुलिस और प्रबंधन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए दोबारा अपने कमरों में गए।

अस्पताल में ही कोविड मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की आरोप लगाए कि अस्पताल प्रबंधन तय समय पर रिपोर्ट नही दे रहा है ऐसे में स्वस्थ होने के बावजूद वे डिस्चार्ज नही किये जा रहे है। जानकारी के करीब डेढ़ घण्टे चले अफरा-तफरी के माहौल के दौरान मरीज अपने वार्ड से निकलकर हाल में पहुंच गए और घर जाने को लेकर हंगामा करने लगे। हालात बिगडते देख प्रबन्धन ने पुलिस की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की समझाइश और आश्वासन के चलते हंगामा खत्म हुआ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News