वेलकम ‘स्पूतनिक-V’, इंदौर में अब तक 200 लोगों को लगा डोज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद रूस में तैयार हुई स्पूतनिक वैक्सीन अब इंदौर शहर में आ चुकी है। इंदौर में मंगलवार से इसका डोज़ लगना शुरु हो गया है वहीं अब तक यहां के करीब 200 लोगों को ये टीका लगाया गया है। बता दें कोविन एप पर इसके आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यह टीका लगाया जा रहा है। इंदौर के शैल्बी अस्पताल में यह टीका दो दिन पहले ही लगाना शुरू हुआ है।

अस्पताल के अधीक्षक डा. विवेक जोशी ने बताया कि उनके अस्पताल में दो दिन पहले स्पूतनिक की 200 डोज आई है और 200 लोगों को लगाई जा चुकी है। इस टीके की पहली डोज के तीन सप्ताह से तीन महीने बाद दूसरी डोज लगेगी। अस्पताल के सीईओ अभिलाष पिल्लई के मुताबिक बुधवार को स्पूतनिक की 1200 डोज पहुंचने वाली हैं। स्पूतनिक का टीका लगवाने वालों का कहना है कि वो तीन महीने से इसी टीके का इंतजार कर रहे थे।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar