इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर तेजी से आपराधिक राजधानी बनती जा रही है। दरअसल, शहर में चैन स्नैचिंग (chain snatching) और लूट की वारदात इतनी आम हो चली है बदमाश साल के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर की खुशियों में खलल डालने के नापाक इरादे लेकर घूम रहे है।
ताजा घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एक महिला घर के आंगन में रंगोली बना रही थी। तभी अचानक पीछे से एक बदमाश आया और उसने रंगोली के रंगों में ध्यान लगाकर बैठी महिला के गले से चैन उड़ा दी। इसके बाद महिला जोर से चिल्लाई तो घर से अन्य परिजन बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश पहले से ही बाइक पर सवार बदमाश के साथ भाग खड़ा हुआ। पुलिस की मानें तो घटना को बदमाशों ने लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में अंजाम दिया है।
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है और हो सकता है कि उनके तार शहर के चैन स्नैचर गिरोह से जुड़े हो सकते है। वहीं उन्होंने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।