इंदौर में फ्लाइट में बिगड़ी 4 साल के बच्चे की तबियत, फिर हुआ ये

इंदौर, आकाश धोलपुरे। गोरखपुर के रहने वाले एक परिवार के 4 साल के बच्चे को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली से बैंगलुरू जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बच्चे को अस्पताल भेजा गया और पिर करीब 50 मिनिट बाद फ्लाइट ने उड़ीन भरी।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग शाम करीब 5 बजकर 55 मिनिट पर कराई गई। इसके बाद 4 साल के देव जायसवाल और उसके घरवाले दुर्गेश व अनु जायसवाल को एम्बुलेंस की सहायता से शैल्बी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से बच्चे को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, बच्चे और उसके परिजनों को अस्पताल भेजने के बाद 6:45 बजे फ्लाइट ने फिर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News