इंदौर के इन दो बकरों को देखकर रह जाएंगे हैरान, एक कि कीमत साढ़े पांच लाख तो दूसरे की कीमत डेढ़ लाख !

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में ईद (Eid al-Fitr) के पहले कुर्बानी के दो बकरों (goats) को देखने वालों का मजमा लगा हुआ है। दरअसल, इंदौर की गुलजार कॉलोनी में मोइन खान हार्डवेयर वालों के दो बकरो की कुर्बानी तो होनी है लेकिन उसके मोईन की 10 महीने की मेहनत कुछ इस कदर रंग लाई कि आसपास की कॉलोनी और मोहल्ले के लोग आ एक दफा बकरों को जी भर के निहारना चाह रहे है।

यह भी पढ़ें…Indore :बकरीद के पहले दो बकरों को चुराने की घटना आई सामने, इस तरह चोरों ने दिया घटना को अंजाम, देखें VIDEO !

मोईन की माने तो पंजाबी नस्ल के काले रंग बकरे का वजन 1 क्विंटल 80 किलो है। वहीं चितकबरे बकरे का वजन 1 क्विंटल 45 किलो का है। जहां काले बकरे के दाम लोगो ने साढ़े 5 लाख तक लगा दिए है। तो वहीं दूसरे बकरे को खरीदने वाले लोगों ने इसकी कीमत डेढ़ लाख तक लगा दी। मोईन खान की माने तो इन बकरों को बेचते नहीं है बल्कि इसी तरह तैयार किये बकरों की ईद पर कुर्बानी देते है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur