Jabalpur News : प्रदूषित होती नर्मदा पर कलेक्टर व निगमायुक्त को लीगल नोटिस

Published on -
Minor pickpockets were tied with a rope and paraded till the police station, mob beat them up, notice issued to SP Chhatarpur

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच (Citizen Consumer Guide Forum) ने मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल (Madhya Pradesh Pollution Control Board) कलेक्टर (Collector) व निगमायुक्त (Commissioner) जबलपुर को नर्मदा में बढ़ते प्रदुषण के चलते लीगल नोटिस (Legal notice) भेजा है। वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने प्रदुषण को बढ़ता देख प्रदुषण फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें….1984 बैच के IAS एपी श्रीवास्तव होंगे रेरा के नए चेयरमैन !

नोटिस की वजह

दरअसल बीती 16 फरवरी को नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के नर्मदा तटों पर नर्मदा जन्मोत्सव (narmada janmotsav) मनाया गया था। जिसके चलते नर्मदा काफी प्रदूषित हो गई थी। इसी के चलते महाशिवरात्रि (Maha shivratri) मेले के दौरान नर्मदा में प्रदूषण बढ़ने आशंका जताई गई है।

प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने जो दिशा-निर्देश जारी किए थे। उनका समुचित पालन नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि नर्मदा जल निरंतर प्रदूषित (Polluted) होता चला जा रहा है। लिहाजा, नर्मदा तटों पर सख्ती की खासी आवशयकता है। भक्ति-भाव अपनी जगह पर है लेकिन पर्यावरणीय चेतना भी आवश्यक है।

नर्मदा को प्रदुषण बचाने के लिए ग्वारीघाट (Guarighat) तिलवाराघाट (Tilwara Ghat) पर आयोजन के दौरान पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए है। वहीं अधिवक्ता दीपांशु साहू ने बताया कि एनजीटी में अधिवक्ता प्रभात यादव पैरवी करेंगे। वहां इस बात पर खास ध्यान रखा जाएगा कि प्रदूषकों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाए। वही अगर जिम्मेदार अमले अपनी दी गई ड्यूटी में असफल रहे तो उन्हें जुर्माना भरना होगा। गलत रास्ते को सही करने का यही रास्ता है। प्रमुख सचिव वन विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी जानी थी। वह रिपोर्ट जिम्मेदार अधिकारियों से अब तक नहीं सौंपी है। इस तरह के रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर (Jabalpur) से लेकर अमरकंटक (Amarkantak) और खंबात की खाड़ी (Gulf of Khambhat) तक नर्मदा के मूल स्वरूप को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें….Bhopal News : पॉवर ग्रिड के ट्रांसफार्मर में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News