Jabalpur News: जब बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने बारातियों संग कार में लगाया धक्का

जबलपुर, संदीप कुमार। बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार का अचानक ही रास्ते मे पेट्रोल खत्म हो जाता है, दुल्हन कार में बैठी रहती है लिहाजा दूल्हा कार से उतरता है और फिर अपने साथियों के साथ कार को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप ले जाता है, जी ये फिल्म नही एक तरह का अनूठा विरोध प्रदर्शन छात्र सगंठन एनएसयूआई(NSUI) ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामो को लेकर किया है।

साफा पहनकर दूल्हे ने लगाया धक्का

दरअसल पूरे देश में पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं इसको लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI)  ने एक अनूठा प्रदर्शन किया, एनएसयूआई के इस प्रदर्शन में बकायदा सजी हुई कार में दूल्हा-दुल्हन को बैठाकर बारात निकाली, सभी लोग कार में बैठकर नोदरा ब्रिज तक आये और उसके बाद तैयब अली चौराहे तक कार को धक्का लगा कर ले गये।  बढ़ते पेट्रोल डीजल के मूल्यों के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से बना दूल्हा कार से बाहर उतर कर धक्का लगाता है, यह नजारा लोगों के लिए काफी देर तक कौतूहल का विषय बना रहता है।

इतने रुपए भी नहीं कि वाहनों में भरवाया जा सके पेट्रोल डीजल
विरोध कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI)  के सदस्य शाहनवाज अंसारी(Shahnawaz Ansari) ने बताया कि उसकी बारात में जाने के लिए बाराती भी खड़े हुए हैं और वाहन भी है पर इतना पैसा नहीं है कि वह वाहनों में पेट्रोल डीजल भरवा सकें, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर यह विरोध किया है, एनएसयूआई ने केंद्र सरकार(Central Government) को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट नहीं आती है तो आने वाले समय में  उग्र आंदोलन किया जाएगा

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News