जबलपुर|
लोकसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आज जबलपुर में ही इसका विरोध किया गया।शुक्रवार की शाम को जबलपुर के मदार टेकरी से सैकड़ों मुसलमानों ने एक विशाल रैली निकालते हुए गोहलपुर थाने पहुँच कर पुलिस के सामने अपना विरोध प्रकट किया। नगरिक संसोधन बिल के विरोध में मदार टेकरी से रद्दी चौकी होते हुए सैकड़ो मुसलमानों ने गोहलपुर तक जाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का काफिला जब गोहलपुर थाने का घेराव करने पहुंचा तो स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई पर पुलिस ने समय रहते सब कुछ शांत करवा दिया। प्रदर्शनकारी नागरिक संशोधन बिल और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।मुस्लिम समाज का मानना है कि केन्द्र सरकार ने NRC और CAB बिल लाकर देश की सामाजिक व्यवस्था को तहस-नहस करने काम किया है। इधर रैली के दौरान कुछ लोगो ने सरकारी वाहन को नुकसान पहुचाया है जिसको पुलिस ने सीसीटीवी में पहचान लिया है पुलिस जल्द ही ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी करेगी।प्रदर्शन को लेकर एसपी अमित सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लोकतंत्र में शांति पूर्वक आप विरोध कर सकते है पर अगर को अहिंसा फैलाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।