लॉकडाउन में पेंडिंग रही सर्जरी के लिए संभाग आयुक्त ने दी हरि झंडी

जबलपुर| संदीप कुमार| एक जून से अनलाॅक (Unlock) के पहले चरण की शुरूआत हो गई है| केन्द्र सरकार से मिले निर्देशो के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मे भी छूट का दायरा लाॅकडाउन (Lockdown) मे देखने को मिल रहा है। इस बीच अनलाॅक 1.0 मे मरीज़ो की लिए राहत भरी खबर सामने आई है जो अपनी जटिल सर्जरी कराने के लिए करीब ढ़ाई महीनो से इंतज़ार कर रहे थे। जबलपुर स्थित महाकौशल संभाग के सबसे बड़े और अधुनिक मेडीकल काॅलेज अस्पताल समेत प्राईवेट अस्पतालो मे लंबित 4 हज़ार से ज्यादा सर्जरी करने को हरी झंडी संभागायुक्त महेशचंद्र चैधरी ने दे दी है।

बातचीत के दौरान संभागायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण मे 4 हज़ार के करीब सर्जरीज़ को शाॅर्टलिस्ट किया गया है जिसके लिए वीक्ली प्लांनिग कर मीटिंग भी ली जाएगी और समय समय पर माॅनिटरिंग होगी। संभागायुक्त ने बताया कि मेडीकल के अलग अलग डिपार्टमेंटस् मे पेंडिंग सर्जरी की लंबी फेहरिस्त है| सबसे पहले उन आवश्यक सर्जरी को पूरा किया जाएगा जिसमे मरीज़ की हालत ज्यादा गंभीर है। इसके साथ साथ संभाग मे आले वाले बालाघाट , छिंदवाड़ा , कटनी और नरसिंहपुर समेत 8 जिलो मे लंबित सर्जरीज़ की भी लिस्ट बुलवाई गई है। न केवल सरकारी अस्पताल बल्कि निजी अस्पतालो को भी संभागायुक्त ने निर्देश दिए है कि वे अनलाॅक के पहले चरण के साथ ही अपनी फुल फंक्शनिंग मे आए और स्वास्थ्य सुविधाओ को वापस सुचारू रूप से शुरू करे। एक लिहाज़ से अनलाॅक 01 की शुरूआत के साथ मरीज़ो के लिए े बड़ी राहत कही जा सकती है। महाकौशल संभाग के केन्द्र बिंदू होने के नाते स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी एक बड़ा दबाव जबलपुर मे होता है और आसपास के जिलो से सभी मरीज़ जबलपुर पहुॅचते है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News