जबलपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर एक बार फिर नगर निगम ने कमर कस ली है। इस बार स्वच्छता मे बेहतर अंक लाने आम नागरिको की सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। 20 दिसम्बर को जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम जबलपुर संयुक्त रूप से पिक थाॅन का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम मे शहर के 3 लाख लोग एक साथ कचरा उठाऐंगे । वल्र्ड रिकाॅर्ड को दर्ज करने वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅर्डस की टीम भी जबलपुर पहुॅच चुकी है जो पूरी तैयारी पर नज़र रखे हुए है। स्वच्छता के इस महाभियान मे आम लोगो की सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए सभी सरकारी और गेैर सरकार संस्थानो से भी सफाई करने का आव्हान किया गया है। स्वच्छता के इस काम को रिकाॅर्ड बनाने शहरभर मे करीब 500 कैमरो से इसकी रिकाॅर्डिंग की जाएगी। नगर निगम आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला के मुताबिक जबलपुर शहर को स्वच्छता मे नंबर 1 बनने की लिए ये कवायद की जा रही है।